रक्षाबंधन गीत
गीत
🌹 *गीत* 🌹
"रक्षा बंधन"
आओ मंगल थाल राखी की सजायें
नेह के बंधन के मीठे गीत गायें
बहनों से कह दो कि रक्षा हम करेंगे
आँच आये गर उन्हें तो हम लड़ेंगे
इनके इक मुश्कान पे जीवन लुटायें, नेह के - - - -
जिनके हाथों में नहीं यह प्रेम धागा
इस जहाँ में है वो बिल्कुल ही अभागा
उनके हिरदे में भी श्रद्धा हम जगायें
नेह के - - - -
बाग में कोई फूल ना इनके सरीखा
खुशियाँ बरसाना ही बस बहनों ने सीखा
खुद पढ़ें और खूब इनको भी पढ़ायें
नेह के - - -
फर्ज अपना भाई का हम सब निभायें
आओ मिलकर प्रेम का दीपक जलायें,
नेह के, बंधन के - - - - - -!!
🙏 *सुरेश पैगवार* 🙏
जाँजगीर
Comments
Post a Comment