कोरोना वायरस पर दोहे
~~~~🌹 *कोरोना पर दोहे*🌹~~~~
कोरोना के वायरस, कर न सकेंगे घात।
जाग्रत रहकर आप भी, दे सकते हैं मात।।
कोरोना को मात दें, अपनों को ले साथ।
शासन के निर्देश को, लेवें अपने माथ।।
कोविड योद्धा ही सभी, इस युग के भगवान।
जब तक ये सब साथ दें, बचे रहेंगे प्रान।।
स्वच्छ रखें घर आँगना, स्वच्छ रहें सब लोग।
शारीरिक दूरी रखें, टले तभी दुर्योग।।
साबुन से धोते रहें, अपने दोनों हाथ।
मास्क ढँकें मुख पर सदा, रहें सुरक्षित साथ।।
नाक मुँह ढँककर रखें, रहें भीड़ से दूर।
खान पान सब गर्म हो, नींद रहे भरपूर।।
हो सीने में दर्द या, खाँसी सर्दी होय।
कोविड जाँच कराइये, बिना समय को खोय।।
सीने में जकड़न लगे, करो नहीं जी भूल।
आक्सीजन लगवाइये,स्वांस रहे जब फूल।।
कोरोना के नाम पर, महँगाई की मार।
मजदूरी मिलती नहीं, जनता है लाचार।।
कोरोना की मार से, सहमा सकल जहान।
कीट चुनौती दे रहा, देव, मनुज, विज्ञान।।
विपदा जग में आ पड़ी, रुका सभी उत्थान।
हैं सशंक सब लोग ही, कैसे भरें उड़ान।।
बस कुछ दिन की बात है,खोज रहा विज्ञान।
अनुसंधानी बाण से, कर देंगे संधान।।
प्रतिरोधक क्षमता बढ़े, करो सदा नित योग ।
कुछ मिनटों के योग से, दूर रहे सब रोग ।।
🙏 *सुरेश पैगवार* 🙏
जाँजगीर
Comments
Post a Comment