आओ मेरे साथ आओ
~~~~~~🌹 *गीत* 🌹~~~~~~
आओ मेरे साथ आओ, गीत गाते हम चलें
गाओ तुम भी गुनगुनाओ, गुनगुनाते हम चलें
तुम अकेले ही चले तो, राह में थक जाओगे
साथ में साथी रहे तो, दूर तक हो आओगे
मन मगन रहता है तब तक, दर्द होता ही नहीं
गीतों के सरगम से तुम भी, गन्ध मोहक पाओगे
हाँ ये जैसी हो जी दुनिया, मुस्कुराते हम चलें
सोच अपनी होअलग पर दिल मिलाते हम चलें
बँधें नहीं कोई बँध से, साँचे में हम क्यों ढलें
बन तरल रहना सरल अब, एक ढर्रे क्यों चलें
बात सुन लें फिर से गुन लें फिर उसे अनुमान कर
कुछ भी कह लें सारी दुनिया, हाथ अपना क्यों मलें
धीर रख पग को बढ़ाएँ, हँसते गाते हम चलें
पीर रख कर मुस्कुराएँ, मुस्कुराते हम चलें
🙏 *सुरेश पैगवार* 🙏
जाँजगीर
Comments
Post a Comment