धैर्य, शौर्य का रहे मिलन तो बात बने
धैर्य ,शौर्य का रहे मिलन तो बात बने
खूब सुरक्षित हों जन जन तो बात बने
देश हमारा मरकर पुण्य कमायेंगे
हो न्यौछावर अब तन मन तो बात बने
यह धरती हो हितकर सबको आजीवन
महके पग -पग पर। उपवन तो बात बने
बदल जाय तस्वीर धरा की वो करना
ठूँठ को मिले नवजीवन तो बात बने
वसुंधरा की गोद हरित हो बैरन मास
मरुथल में हो यदि सावन तो बात बने
विश्व पटल पर मातृ भूमि का हो यशगान
बच्चे हों अपने सरवन तो बात बने
🙏 *सुरेश पैगवार* 🙏
जाँजगीर
Comments
Post a Comment